18 मार्च, धर्मशाला (CRICKETNMORE). धर्मशाला के क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया औऱ न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टी- 20 का 17वां मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टी- 20 में आज पहला मैच खेलेगी।
टॉस: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला
वैन्यू: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोशिएसन, धर्मशाला
न्यूजीलैंड: न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 142 रनों का लक्ष्य रखा है। यह सुपर-10 दौर के ग्रुप-2 का मैच है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए हैं।
न्यूजीलैंड को मार्टिन गुपटिल (39) और कप्तान केन विलियमसन (24) ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.1 ओवर में 61 रन जोड़े। जेम्स फॉल्कनर ने गुपटिल को पवेलियन भेज टीम को पहली सफलता दिलाई। गुपटिल कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
इसके बाद कीवी टीम इस शानदार शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाई और उसके बल्लेबाज लगातार विकेट खोते रहे जिससे टीम की बड़े स्कोर की उम्मीदें धराशायी हो गईं।
गुपटिल के बाद विलियमसन भी 66 के कुल स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल का शिकार बन पेवलियन लौट गए। कोरी एंडरसन (3) भी ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सके और पवेलियन लौट गए।
कोलिन मुनरो (23) अच्छा खेल रहे थे लेकिन उनकी पारी पर मिशेल मार्श ने ब्रेक लगाया। अंत में ग्रांट इलियट (27) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। आस्ट्रेलिया की तरफ से फॉल्कनर और मैक्सवेल को दो-दो विकेट मिले। शेन वाटसन और मार्श को एक-एक विकेट मिला। दो बल्लेबाज रन आउट हुए।
टीमें:
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, एरोन फिंच, शेन वॉटसन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श, पीटर नेविल, जेम्स फॉकनर, एडम ज़म्पा, ऐस्टन एगर, नेथन कॉल्टर-नाइल, उस्मान ख्वाजा।
न्यूज़ीलैंड: केन विलियमसन, कोरी एंडरसन, ट्रेंट बौल्ट, ग्रांट एलियट, मार्टिन गुप्टिल, मिचेल मैकलेंगन, नाथन मैकुलम, एडम मिलने, कोलिन मुनरो, हेनरी निकोलस, ल्यूक रोंची, मिचल सैंटर, इश सोढ़ी, साउदी, रॉस टेलर।