टी-20 वर्ल्ड सुपर-12 स्टेज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया लेकिन डेवोन कॉनवे और फिन एलेन की सलामी जोड़ी ने न्यूज़ीलैंड के लिए शानदार पारियां खेलकर उन्हें 200 के स्कोर तक पहुंचा दिया। टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलया को अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए 201 रन बनाने होंगे लेकिन कीवी गेंदबाजों के सामने ये रन बनाना आसान नहीं होगा।
कीवी पारी की बात करें तो फिन एलेन ने डेवोन कॉनवे के साथ धमाकेदार शुरुआत की और अपनी टीम को पावरप्ले में ही 50 के पार पहुंचा दिया। एलेन ने मैच के पहले ओवर में ही अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए और मिचेल स्टार्क की तो जमकर कुटाई की। एलेन तो 16 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन डेवोन कॉनवे ने कंगारू गेंदबाज़ों की कुटाई जारी रखी।
इस दौरान कॉनवे ने केन विलियमसन के साथ मिलकर भी अर्द्धशतकीय साझेदारी की। हालांकि, विलियमसन 23 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए। विलियमसन को एडम जैम्पा ने पवेलियन भेजा। इसके बाद नंबर चार पर ग्लेन फिलिप्स बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन वो भी जोश हेज़लवुड के सामने फ्लॉप साबित हुए और 10 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए।