AUS vs SA: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैट रेनशॉ (Matt Renshaw) ने 4 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाबी पाई लेकिन, उनकी वापसी कोविड के चलते फीकी पड़ गई। दरअसल, मैच की शुरुआत से पहले मैट रेनशॉ कोविड पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद वो मैदान पर अलग-थलग नजर आए।
कमेंटेटर और फैंस ने नोटिश किया कि मैट रेनशॉ राष्ट्रगान के दौरान अपने साथियों से दूर खड़े थे और उन्होंने किसी को नहीं छुआ। ड्रेसिंग रूम में रहने की बजाए मैट रेनशॉ को बाउंड्री पर बैठे देखा गया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बाद में इस बात का खुलासा किया कि रेनशॉ ने खेलने से पहले अस्वस्थ महसूस करने की सूचना दी थी।
बयान में कहा गया, 'वह मैच में हिस्सा लेना जारी रखेंगे।'राष्ट्रगान के बाद कमेंट्री में रिकी पोंटिंग ने कहा, 'यह देखना बहुत अजीब है। ICC के नियमों के तहत, टीमें एक खिलाड़ी को बदल सकती हैं यदि वे एक मैच के दौरान कोविड पॉजिटिव हो जाते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए स्टैंडबाय पर पीटर हैंड्सकॉम्ब थे।'