Aus vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के शुरुआती सत्र में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने सुर्खियां बटोरीं। स्कॉट बोलैंड की गेंद पर डीन एल्गर बाल-बाल बचे जिसके कारण नाथन लायन ने उनसे क्रिसमस स्लेजिंग कर दी। इस पर बल्लेबाज का रिएक्शन भी देखने लायक था जिसका वीडियो खुद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
यह वाक्या पारी के 13वें ओवर की पहली गेंद पर हुआ। बोलैंड ने लेंथ डिलिवरी के माध्यस से एल्गर को चौंकाया गेंद विकेट से टकराने वाली ही थी और बल्लेबाज पैरों से इसका बचाव भी नहीं कर सका था। गेंद स्टंप्स से छू गई थी लेकिन गिल्लियां नहीं गिरी। एल्गर की किस्मत उनपर मेहरबान रही और उन्हें जीवनदान मिल गया।
नाथन लायन, जो पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे थे एल्गर के पास गए और कहा, 'मुझे लगता है कि यह आपका Santa गिफ्ट है .... मुझे लगता है कि Santa देर से आ रहा है।' जिसका जवाब देते हुए डीन एल्गर ने कहा, 'मैं एक अच्छा लड़का रहा हूं।'इसके कुछ ही देर बाद एल्गर ने बोलैंड की गेंद पर चौका लगाकर 5000 टेस्ट रन पूरे कर लिए।