'मुझे लगता है Santa देर से आ रहा है', बाल-बाल बचे डीन एल्गर से बोले नाथन लायन...VIDEO
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर बाल-बाल बचे थे जिसके कारण Nathan Lyon ने उनके पास आकर क्रिसमस पर स्लेजिंग की।
Aus vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के शुरुआती सत्र में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने सुर्खियां बटोरीं। स्कॉट बोलैंड की गेंद पर डीन एल्गर बाल-बाल बचे जिसके कारण नाथन लायन ने उनसे क्रिसमस स्लेजिंग कर दी। इस पर बल्लेबाज का रिएक्शन भी देखने लायक था जिसका वीडियो खुद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
यह वाक्या पारी के 13वें ओवर की पहली गेंद पर हुआ। बोलैंड ने लेंथ डिलिवरी के माध्यस से एल्गर को चौंकाया गेंद विकेट से टकराने वाली ही थी और बल्लेबाज पैरों से इसका बचाव भी नहीं कर सका था। गेंद स्टंप्स से छू गई थी लेकिन गिल्लियां नहीं गिरी। एल्गर की किस्मत उनपर मेहरबान रही और उन्हें जीवनदान मिल गया।
Trending
नाथन लायन, जो पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे थे एल्गर के पास गए और कहा, 'मुझे लगता है कि यह आपका Santa गिफ्ट है .... मुझे लगता है कि Santa देर से आ रहा है।' जिसका जवाब देते हुए डीन एल्गर ने कहा, 'मैं एक अच्छा लड़का रहा हूं।'इसके कुछ ही देर बाद एल्गर ने बोलैंड की गेंद पर चौका लगाकर 5000 टेस्ट रन पूरे कर लिए।
हालांकि, वह दुर्भाग्य से कुछ ओवर बाद रन आउट हो गए। 68 गेंदों में 26 रन बनाकर डीन एल्गर की पारी का अंत हुआ। वहीं अगर अब तक घटे मैच की बात करें तो पहले दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर 32 और मार्नस लाबुशेन 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
"He's been a good boy!"
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2022
Fortune for Dean Elgar #AUSvSA pic.twitter.com/o4gUrixOQl
यह भी पढ़ें: विजडन ने चुनी साल 2022 की बेस्ट T20I XI, 2 भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 189 रनों पर ऑलआउट हो गई। मार्को जैनसेन और Verreynne ने अर्धशतक जड़ा वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 27 रन देकर 5 विकेट लिए।