AUS vs SA T20 World Cup: फैंस हाई-वोल्टेज ICC T20 विश्व कप 2021 का जमकर मजा ले रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 का आगाज हो चुका है। दर्शकों द्वारा स्टैंड में बैठकर इस मैच का लुत्फ़ उठाया जा रहा है। अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने कोविड-19 संकट के बीच स्टेडियम में दर्शकों की एक निश्चित संख्या को ही अनुमति दी है।
मैच के दौरान जहां कई फैंस रेगुलर सीट से मैच का मजा उठाते दिखे वहीं कई दर्शक एक स्पेशल बॉक्स में बैठकर मैच देखते नजर आए। जाहिर तौर पर, स्टेडियम के अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंड को बनाए रखते हुए मैदान के बाहर के क्षेत्र में एक निश्चित आकार के बक्से लगाए हैं।
बनाया गया बॉक्स तीन से अधिक लोगों को समायोजित करने के लिए पर्याप्त है। अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में इस बॉक्स में बैठककर फैंस को शानदार समय बिताते हुए देखा गया। वहीं अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
Modern problems required modern solutions #T20WorldCup2021 #AUSvSA pic.twitter.com/wGn5rTtNeL
— Shaziyaa Mehmood (@ShaziyaaMehmood) October 23, 2021