AUS vs WI 1st Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम मज़बूत स्थिति में दिख रही है। ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 598 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी है। कंगारू टीम के लिए इस मैच में मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने दोहरा शतक लगाया जबकि ट्रेविस हेड बदकिस्मत रहे और 99 पर आउट हो गए।
जिस समय स्मिथ 200 पर नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े थे तब स्ट्राइकर छोर पर हेड 99 पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे और उनके सामने वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट गेंदबाज़ी कर रहे थे। ये 153वें ओवर की चौथी गेंद थी जिस पर ब्रेथवेट ने हेड को बोल्ड कर दिया और उनके शतक बनाने का सपना चकनाचूर कर दिया।
99 के फेर में फंसने के बाद ट्रेविड हेड काफी निराश नजर आए लेकिन उनके साथी स्टीव स्मिथ उन्हें इसके बावजूद शाबाशी देते हुए दिखे। उनके आउट होने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Getting a reprisal on 99 isn't for everyone
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) December 1, 2022
Travis Head chopped on when on the verge #AUSvWI pic.twitter.com/EsxqkNp78p