AUS vs WI: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेल रही है। इस मैच में हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो आखिरी बार वेस्टइंडीज के लिए बल्लेबाज़ी करने उतरे। मैच के दौरान जब ब्रावो कीरोन पोलार्ड के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे तब मजेदार वाक्या हुआ।
15वें ओवर की पांचवी गेंद पर ब्रावो कीरोन पोलार्ड के शॉट से घायल होने से बाल-बाल बचे। मिचेल मार्श की गेंद पर पोलार्ड ने बल्ला घुमा दिया और गेंद सीधा नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े ब्रावो की ओर चली गई। ब्रावो के पास खुदको बचाने के लिए 1 सेकंड से भी कम का समय था लेकिन ब्रावो ने किसी तरह फुर्ती दिखाई और खुदको बचाया।
ब्रावो काफी ज्यादा दहशत में आ गए थे। यही वजह है कि जब गेंद उनकी तरफ आई तब वह खुद तो उछले ही थे लेकिन, अपने साथ बल्ले को भी उछाल दिया। यह काफी मजेदार दृश्य था जो शायद ड्वेन ब्रावो कभी ना भूल पाएं। वहीं अगर मैच की बात करें तो टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
— Simran (@CowCorner9) November 6, 2021