Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: ब्रावो उछले, उछला ब्रावो का बल्ला; पोलार्ड को नहीं दिखा अपना दोस्त

AUS vs WI: हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो आखिरी बार वेस्टइंडीज के लिए बल्लेबाज़ी करने उतरे। मैच के दौरान जब ब्रावो कीरोन पोलार्ड के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे तब मजेदार वाक्या हुआ।

Advertisement
Cricket Image for Aus Vs Wi Dwayne Bravo Saved Himself From Kieron Pollard Hit Watch Video
Cricket Image for Aus Vs Wi Dwayne Bravo Saved Himself From Kieron Pollard Hit Watch Video (Dwayne Bravo saved himself)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 06, 2021 • 05:49 PM

AUS vs WI: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेल रही है। इस मैच में हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो आखिरी बार वेस्टइंडीज के लिए बल्लेबाज़ी करने उतरे। मैच के दौरान जब ब्रावो कीरोन पोलार्ड के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे तब मजेदार वाक्या हुआ।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 06, 2021 • 05:49 PM

15वें ओवर की पांचवी गेंद पर ब्रावो कीरोन पोलार्ड के शॉट से घायल होने से बाल-बाल बचे। मिचेल मार्श की गेंद पर पोलार्ड ने बल्ला घुमा दिया और गेंद सीधा नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े ब्रावो की ओर चली गई। ब्रावो के पास खुदको बचाने के लिए 1 सेकंड से भी कम का समय था लेकिन ब्रावो ने किसी तरह फुर्ती दिखाई और खुदको बचाया।

Trending

ब्रावो काफी ज्यादा दहशत में आ गए थे। यही वजह है कि जब गेंद उनकी तरफ आई तब वह खुद तो उछले ही थे लेकिन, अपने साथ बल्ले को भी उछाल दिया। यह काफी मजेदार दृश्य था जो शायद ड्वेन ब्रावो कभी ना भूल पाएं। वहीं अगर मैच की बात करें तो टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। वेस्टइंडीज के तरफ से कीरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट झटके। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बिना कोई विकेट खोए 18 रन बना लिए हैं।

Advertisement

Advertisement