Australia vs Zimbabwe: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में टोनी मुनयोंगा को आउट करने के लिए शानदार डाइविंग कैच लिया। स्टीव स्मिथ द्वारा लिए गए इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रह है। यह पारी का 25वां ओवर था, जब बल्लेबाज ने एडम ज़म्पा की गेंद को हवा में टांग दिया जिसपर उन्हें परफेक्ट टाइमिंग ना मिल सकी थी।
गेंद भले ही हवा में थी लेकिन, वो स्टीव स्मिथ से काफी दूर थी। स्टीव स्मिथ ने यहां गलती नहीं की और ब्लाइंडर कैच पकड़ने से पहले गेंद पर नजरें टिकाए रखीं। स्टीव स्मथ ने गेंद की और दौड़ते हुए अविश्वसनीय कौशल दिखाया और गोता लगाते हुए कैच पकड़ लिया।
स्टीव स्मिथ के इस कैच को देखकर कमेंटेटर भी खुदको उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाते। मालूम हो कि स्टीव स्मिथ जून में श्रीलंका दौरे पर चोट से जूझने के बाद काफी टाइम बाद ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम में लौटे हैं और इस तरह के शानदार एफर्ट ने दिखाया कि ना केवल स्मिथ अच्छे बल्लेबाज हैं बल्कि वो एक शानदार फील्डर भी हैं।