IND vs PAK 2022: एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है। भारत को अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इस अहम मुकाबले से फैंस द्वारा सोशल मीडिया पर माहौल बनाया जा रहा है। फैंस भारत-पाकिस्तान के मैच से जुड़ी पुरानी बातें ओर पुरानी क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर रहे हैं। इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान द्वारा भारत-पाक मैच पर किए गए कमेंट की क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
वायरल हो रही क्लिप में इरफान पठान को बोलते हुए सुना जाता है, 'जब-जब इंडिया-पाकिस्तान का मैच होता था तब हम गौतम गंभीर को खुला छोड़ देते थे कि भाई आप संभाल लो।' इरफान पठान के ऐसा कहने पर उनके साथ बैठे वीरेंद्र सहवाग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते और जमकर ठहाके लगाकर हंसते हैं।
— Bleh (@rishabh2209420) August 28, 2022
बता दें कि गौतम गंभीर और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर काफी बार माहौल गरमाया है। गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी के बीच लाइव मैच में की गई गाली-गलौच को शायद ही कोई फैन भूला हो। वहीं गौतग गंभीर को कामरान अकमल से भी तू-तू मैं-मैं करते हुए सुना जा चुका है।