Advertisement

'जब इंडिया-पाकिस्तान का मैच होता था तब हम गौतम गंभीर को खुला छोड़ देते थे' बोले-इरफान पठान

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में पहला मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा। इस मैच से गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी के बीच हुए लफड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement
Cricket Image for 'जब इंडिया-पाकिस्तान का मैच होता था तब हम गौतम गंभीर को खुला छोड़ देते थे' बोले-इर
Cricket Image for 'जब इंडिया-पाकिस्तान का मैच होता था तब हम गौतम गंभीर को खुला छोड़ देते थे' बोले-इर (Gautam Gambhir Shahid Afridi)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Aug 28, 2022 • 02:21 PM

IND vs PAK 2022: एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है। भारत को अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इस अहम मुकाबले से फैंस द्वारा सोशल मीडिया पर माहौल बनाया जा रहा है। फैंस भारत-पाकिस्तान के मैच से जुड़ी पुरानी बातें ओर पुरानी क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर रहे हैं। इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान द्वारा भारत-पाक मैच पर किए गए कमेंट की क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
August 28, 2022 • 02:21 PM

वायरल हो रही क्लिप में इरफान पठान को बोलते हुए सुना जाता है, 'जब-जब इंडिया-पाकिस्तान का मैच होता था तब हम गौतम गंभीर को खुला छोड़ देते थे कि भाई आप संभाल लो।' इरफान पठान के ऐसा कहने पर उनके साथ बैठे वीरेंद्र सहवाग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते और जमकर ठहाके लगाकर हंसते हैं।

Trending

बता दें कि गौतम गंभीर और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर काफी बार माहौल गरमाया है। गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी के बीच लाइव मैच में की गई गाली-गलौच को शायद ही कोई फैन भूला हो। वहीं गौतग गंभीर को कामरान अकमल से भी तू-तू मैं-मैं करते हुए सुना जा चुका है।

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

वहीं अगर एशिया कप की बात करें तो इस बार ये पॉपुलर टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। टी-20 क्रिकेट के इतिहास पर अगर नजर डालें तो अब तक भारत-पाक के बीच 9 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें 7 में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। वहीं दोनों देशों के बीच आखिरी बार मुकाबला टी-20 विश्वकप में खेला गया था जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था।

Advertisement

Advertisement