AUS vs SL T20: ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार (15 फरवरी) को खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैच की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। श्रीलंका द्वारा मिले 122 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 16.6 ओवरों में 4 विकेट गवांकर हासिल कर लिया। रिचर्डसन को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब और धीमी रही। 7.2 ओवरों में 40 रन के कुल स्कोर पर टॉप-4 बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान दासुन शनाका ने दिनेश चांदीमल के साथ मिलकर पारी को संभाला , हालांकि दोनों ठीक शुरुआत के बाद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। शनाका ने 38 गेंदों में पांच चौकों की मदद से नाबाद 39 की पारी खेली, वहीं चांदीमल ने 29 गेंदों में 25 रन बनाए। जिसकी बदौलत श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए केन रिचर्डसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा जोश हेजलवुड, एश्टन एगर और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट हासिल किया।