Advertisement

एशेज के पांचवें टेस्ट से आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ब्रैड हैडिन बाहर

लंदन,12 अगस्त| इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में 20 अगस्ते से शुरू होने वाले एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ब्रैड हैडिन हिस्सा नहीं ले सकेंगे। हैडिन को पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौटना पड़ा है। इंग्लैंड

Advertisement
Aussie keeper Brad Haddin to miss final Ashes Test
Aussie keeper Brad Haddin to miss final Ashes Test ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 12, 2015 • 10:36 AM

लंदन,12 अगस्त| इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में 20 अगस्ते से शुरू होने वाले एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ब्रैड हैडिन हिस्सा नहीं ले सकेंगे। हैडिन को पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौटना पड़ा है।

इंग्लैंड की मेजबानी में चल रही एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में खेलने के बाद हैडिन दूसरे टेस्ट से बाहर रहे। हैडिन की जगह टीम में शामिल किए गए पीटर नेविल लगातार तीन मैच खेल चुके हैं, हालांकि पांचवें टेस्ट के लिए अब तक हैडिन की जगह लेने वाले विकेटकीपर के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। आस्ट्रेलिया पांच मैचों की श्रृंखला पहले ही 1-3 से गंवा चुका है।

एशेज सीरीज के बाद इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज और एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच के लिए हैडिन की जगह मैथ्यू वेड को टीम में बुलाया गया है। भारत में चल रही ए टीमों की सीरीज में इस समय आस्ट्रेलिया-ए के लिए खेल रहे वेड को पांचवां टेस्ट खेलने के लिए बुलाए जाने की संभावना है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 12, 2015 • 10:36 AM

 (आईएएनएस)

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement