3rd Test: ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 2 विकेट के नुकसान पर 116 रन, इस काऱण अंपायरों ने 46 ओवर के बाद दिन का (Image Source: Google)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में दूसरे दिन के अंत तक पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम अभी 197 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर मार्नस लाबुशेन (23) और स्टीव स्मिथ (6) नाबाद पवेलियन लौटे।
ऑस्ट्रेलिया टीम दूसरे दिन बिना किसी नुकसान के 6 रन से आगे खेलने उतरी थी। अपना आखिरी मैच खेल रहे डेविड वॉर्नर ने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की।
वॉर्नर के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा, उन्होंने 68 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 34 रन बनाए। 108 रन के कुल स्कोर पर उस्मान ख्वाजा के रूप में दूसरा झटका लगा। ख्वाजा ने 143 गेंदों में 47 रन की पारी खेली।