ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट गाउंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक 3 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने पर मार्नस लाबुशेन (44 रन) और ट्रेविस हेड (9 रन) नाबाद पवेलियन लौटे। बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 66 ओवर का खेल नहीं हो सका। पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही और डेविड वॉर्नर ने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े। इसके बाद 108 रन के कुल स्कोर पर दूसरा झटका लगा। वॉर्नर ने 83 गेंदों में 38 रन और ख्वाजा ने 101 गेंदों में 42 रन बनाए।
लंच के बाद कुछ ओवरों के खेल के बाद बारिश ने खलल डाला, जिसके कारण दूसरे सत्र में ज्यादा खेल नहीं हो सका। तीसरे सत्र में मार्नस लाबुशेन औऱ स्टीव स्मिथ ने पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन 58वें ओवर में स्मिथ भी आउट होकर पवेलियन लौट गए। स्मिथ ने 75 गेंदों में 26 रन की पारी खेली।
Australia Finish The Day with 187/3 on the board!#AUSvPAK Score @ https://t.co/TScp9EITBf pic.twitter.com/pG6UCCNjHU
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 26, 2023