Advertisement
Advertisement
Advertisement

2nd Test: PAK के खिलाफ अच्छी शुरूआत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने गवाएं 3 विकेट, पहले दिन हुआ 66 ओवर का खेल

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट गाउंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक 3 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने पर मार्नस

Advertisement
Australia 187-3 at stumps on day 1 of second test vs Pakistan
Australia 187-3 at stumps on day 1 of second test vs Pakistan (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 26, 2023 • 02:25 PM

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट गाउंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक 3 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने पर मार्नस लाबुशेन (44 रन) और ट्रेविस हेड (9 रन) नाबाद पवेलियन लौटे। बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 66 ओवर का खेल नहीं हो सका। पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 26, 2023 • 02:25 PM

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही और डेविड वॉर्नर ने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े। इसके बाद 108 रन के कुल स्कोर पर दूसरा झटका लगा। वॉर्नर ने 83 गेंदों में 38 रन और ख्वाजा ने 101 गेंदों में 42 रन बनाए। 

Trending

लंच के बाद कुछ ओवरों के खेल के बाद बारिश ने खलल डाला, जिसके कारण दूसरे सत्र में ज्यादा खेल नहीं हो सका। तीसरे सत्र में मार्नस लाबुशेन औऱ स्टीव स्मिथ ने पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन 58वें ओवर में स्मिथ भी आउट होकर पवेलियन लौट गए। स्मिथ ने 75 गेंदों में 26 रन की पारी खेली।

पाकिस्तान के लिए हसन अली, आमेर जमाल और आगा सलमान ने 1-1 विकेट हासिल किया।

टीमें

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

Also Read: Live Score

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमेर जमाल, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मीर हमजा।

Advertisement

Advertisement