सिडनी टेस्ट,लंच रिपोर्ट: मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को दिलाई पहली सफलता,लेकिन बारिश ने रोका खेल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर गुरुवार को शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले सत्र में बारिश के कारण सिर्फ 7.1 ओवर का खेल सम्भव हो सका। पारी के आठवें ओवर की
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर गुरुवार को शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले सत्र में बारिश के कारण सिर्फ 7.1 ओवर का खेल सम्भव हो सका। पारी के आठवें ओवर की पहली गेंद के साथ आई बारिश ने खिलाड़ियों को मैदान छोड़ने पर मजबूर कर दिया। सुबह से ही सिडनी में बादलों का घेरा था लेकिन टॉस समय पर हुआ और टिम पेन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन अचानक ही बारिश आ धमकी और खेल रोक दिया। बारिश कई बार रुकी और आई। एक बार तो खेल शुरू करने की भी घोषणा हुई लेकिन बारिश फिर बाधा बन गई। लंच तक खेल शुरू नहीं हो सका।
Trending
खेल रोके जाने तक आस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 21 रन बनाए थे। मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का विकेट गंवाया है।
मोहम्मद सिराज ने पांच के निजी योग पर वॉर्नर को स्लिप में कैच कराकर आस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया।
अपना पहला टेस्ट खेल रहे विल पुकोवस्की 14 और मार्नस लाबुशैन दो रन बनाकर नाबाद हैं।
दोनों टीमों के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज का यह तीसरा मुकाबला है। अभी दोनों 1-1 की बराबरी पर हैं।
मेजबान टीम ने जहां एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में आठ विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में लीड ली थी वहीं भारत ने मेलबर्न में शानदार जीत के साथ बराबरी कर ली थी।
Early lunch taken at SCG due to the rain #AUSvIND pic.twitter.com/Kp21h59yhB
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 7, 2021