Advertisement

उस्मान ख्वाजा-स्टीव स्मिथ के शतक से पस्त हुई श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन बनाए 2 विकेट पर 330 रन

Sri Lanka vs Australia 1st Test Day 1 Highlights: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन (29 जनवरी) का खेल खत्म होने तक पहली पारी में

Advertisement
उस्मान ख्वाजा-स्टीव स्मिथ के शतक से पस्त हुई श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन बनाए 2 विकेट पर 330 र
उस्मान ख्वाजा-स्टीव स्मिथ के शतक से पस्त हुई श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन बनाए 2 विकेट पर 330 र (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 29, 2025 • 04:53 PM

Sri Lanka vs Australia 1st Test Day 1 Highlights: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन (29 जनवरी) का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 330 रन बना लिए हैं। बारिश के चलते मुकाबला तय समय से पहले खत्म हो गया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 29, 2025 • 04:53 PM

दिन का खेल खत्म होने कर उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ नाबाद पवेलियन लौटे। 

Trending

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरूआत शानदार रही। ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा औऱ ट्रैविस हेड ने मिलकर पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की। हेड ने 40 गेंदों में 57 रन की धमाकेदार पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका मार्नस लाबुशेन के रूप में लगा, जिन्होंने 50 गेंदों में 20 रन बनाए। 

इसके बाद ख्वाजा औऱ स्मिथ ने शानदार साझेदारी से पारी को आगे बढ़ाया। दोनो के बीच अभी तक तीसरे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी हो चुकी है। ख्वाजा ने अपने करियर का 16वां शतक लगाया और 210 गेंदों मं 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 147 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं स्टीव स्मिथ ने 35वां टेस्ट शतक लगाया और 188 गेंदों में 10 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 104 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी पारी का पहला रन बनाते ही स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 10000 रन भी पूरे किए। 

श्रीलंका के लिए पहली पारी में प्रभात जयसूर्या और जेफरी वेंडरसे ने 1-1 विकेट लिया। 

टीमें:

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोश इंगलिस, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, मैथ्यू कुह्नमैन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): दिमुथ करुणारत्ने, ओशादा फर्नांडो, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंडु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (डब्ल्यू), प्रभात जयसूर्या, निशान पेइरिस, जेफरी वेंडरसे, असिथा फर्नांडो।
 

Advertisement

Advertisement