3rd Test: रिजवान,आमेर जमाल और सलमान के दम पर पाकिस्तान ने बनाए 313 रन, कमिंस ने गेंद से बरपाया कहर (Image Source: Google)
Australia vs Pakistan 3rd Test: पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया अभी पहली पारी में 307 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर डेविड वॉर्नर (6) औऱ उस्मान ख्वाजा (0) नाबाद रहे।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहली पारी में 313 रनों पर ऑलआउट हो गई।
पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही औऱ अब्दुल्ला शफीक-सईम अयूब की ओपनिंग जोड़ी शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद शान मसूद (35 रन) और बाबर आजम (26) भी बड़ी पारी खेलने मे नाकाम रहे।