Advertisement

5th Test Day 1: टीम इंडिया के 185 रन के बाद ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरूआत, जसप्रीत बुमराह ने दिया झटका

India vs Australia 5th Test Day 1 Highlights:  भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर

Advertisement
5th Test Day 1: टीम इंडिया के 185 रन के बाद ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरूआत, जसप्रीत बुमराह ने दिया झटका
5th Test Day 1: टीम इंडिया के 185 रन के बाद ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरूआत, जसप्रीत बुमराह ने दिया झटका (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 03, 2025 • 12:48 PM

India vs Australia 5th Test Day 1 Highlights:  भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से पहली पारी में अभी भी 176 रन पीछे है। दिन के अंत पर सैम कोनस्टास 7 रन बनाकर नाबाद रहे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 03, 2025 • 12:48 PM

ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र झटका उस्मान ख्वाजा के रूप में लगा, जो दिन की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। 

Trending

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में 185 रन बनाए थे। टॉप स्कोरर रहे ऋषभ पंत ने 98 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली।  इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने 95 गेंदों में 26 रन बनाए। निचले क्रम में कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 16 गेंदों में महत्वपूर्ण 22 रन बनाए। शुभमन गिल ने 64 गेंदों में 20 रन जोड़े। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार गेंदबाजी करते स्कॉट बोलैंड ने 4 विकेट, मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट, पैट कमिंस ने 2 विकेट औऱ नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया। कमिंस ने इस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 500 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। रोहित शर्मा ने मुकाबले से नाम वापस लिया है औऱ उनकी जगह शुभमन गिल आए हैं औऱ चोटिल होकर बाहर हुए आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर डेब्यू कर रहे हैं औऱ बाहर गए हैं मिचेल मार्श। 

टीमें:

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

Advertisement

Advertisement