Australia A 286/8 at stumps after the Indians declare at 247/9 (Image Credit: BCCI)
कैमरून ग्रीन (114*) के शानदार शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ए ने इंडिया ए के खिलाफ सिडनी के ड्रामोयने ओवल मैदान पर खेले जा रहे अभ्यास मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 286 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ए ने पहली पारी में 39 रनों की बढ़त बना ली है।
देखें पूरा स्कोरकार्ड: India A vs Australia A
इससे पहले दिन की खेल की शुरूआत के बाद इंडिया ए ने 9 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी। कप्तान अंजिक्य रहाणे ने 242 गेंदों में नाबाद 117 रन की पारी खेली, वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 140 गेंदों में 54 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका।