इंडिया ए को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहले अनौपचारिक टेस्ट में मिली करारी हार,साईं सुदर्शन- देवदत्त पडि (Image Source: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया ए ने मैके ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में खेले गए पहले अनौपचारिक टेस्ट में इंडिया ए को 7 विकेट से हरा दिया। मेजबान टीम ने 225 रन का लक्ष्य 75 ओवरों में 3 विकेट हवाकर ही हासिल कर लिया। कप्तान नाथन मैकस्वीनी 178 गेंदों पर 88 रन बनाकर नाबाद रहे और ब्यू वेबस्टर ने 117 गेंदों पर नाबाद 61 रन की पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को आसान जीत दिलाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ए की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी और 85 रव के कुल स्कोर पर सैम कोनस्टास (16), मार्कस हैरिस (36) और कैमरून बैनक्रॉफ्ट (16) आउट होकर पवेलियन लौट गए।
भारत के लिए दूसरी पारी में मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और मानव सुथार ने 1-1 विकेट हासिल किया।