भारत ए महिला टीम को 9 अगस्त को खेले गए दूसरे अनौपचारिक टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 114 रनों से मात देकर तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली जबकि एक मैच अभी भी खेला जाना बाकी है। इस मैच में भारत ए की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही और पूरी टीम सिर्फ 73 रनों पर ढेर हो गई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए, ऑस्ट्रेलिया ए ने एलिसा हीली के 44 गेंदों पर 70 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवरों में 4 विकेट पर 187 रनों का विशाल स्कोर बनाया। हीली के अलावा ताहलिया विल्सन (43), अनिका लियरॉयड (35) और कोर्टनी वेब (नाबाद 26) ने पूरी पारी के दौरान लय बनाए रखी और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
भारत ए के लिए राधा यादव सबसे सफल भारतीय गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 4 ओवर्स में 35 रन देकर 2 विकेट लिए। प्रेमा रावत भी किफायती रहीं और उन्होंने 2 विकेट लिए। जवाब में, भारत ए की बल्लेबाजी शर्मनाक तरीके से ढह गई। मिन्नू मणि और वृंदा दिनेश के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया और पारी केवल 15.1 ओवर में समाप्त हो गई।