Beau Webster: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 6 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। ऑलराउंडर मिचेल मार्श की फिटनेस पर संशय के चलते टीम में ब्यू वेबस्टर को शामिल किया गया है। बता दें कि पर्थ में हुए पहले टेस्ट के बाद हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा था कि एडिलेड के लिए उन 13 खिलाड़ियों को ही चुनेगी, जो पर्थ में थे, लेकिन अब वेबस्टर को टीम में जगह मिली है।
33 साल के मार्श पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मिली 295 हार के बाद दर्द में दिखे थे। उन्होंने इस मुकाबले में 17 ओवर गेंदबाजी की थी, जो पिछले तीन साल में एक टेस्ट में सबसे ज्यादा थी। बता दें कि ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी चोटिल होने के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
हालांकि मार्श एडिलेड टेस्ट में अपनी जगह बरकरार रख सकते, लेकिन उन्हें एक बल्लेबाज के तौर पर। लेकिन इससे टीम के तीनों प्रमुख तेज गेंदबाजों पर दबाव बढ़ेगा, क्योंकि ब्रिस्बेन में होने वाला तीसरा टेस्ट इस मुकाबले के चार दिन बाद ही शुरू होगा।