Advertisement

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा, खतरनाक ऑलराउंडर को अचानक किया टीम में शामिल

Beau Webster: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 6 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। ऑलराउंडर मिचेल मार्श की फिटनेस पर संशय के चलते टीम में

Advertisement
 भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा, खतरनाक ऑलराउंडर को अचानक किया टीम में शा
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा, खतरनाक ऑलराउंडर को अचानक किया टीम में शा (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 28, 2024 • 11:38 AM

Beau Webster: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 6 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। ऑलराउंडर मिचेल मार्श की फिटनेस पर संशय के चलते टीम में ब्यू वेबस्टर को शामिल किया गया है। बता दें कि पर्थ में हुए पहले टेस्ट के बाद हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा था कि एडिलेड के लिए उन 13 खिलाड़ियों को ही चुनेगी, जो पर्थ में थे, लेकिन अब वेबस्टर को टीम में जगह मिली है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 28, 2024 • 11:38 AM

33 साल के मार्श पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मिली 295 हार के बाद दर्द में दिखे थे। उन्होंने इस मुकाबले में 17 ओवर गेंदबाजी की थी, जो पिछले तीन साल में एक टेस्ट में सबसे ज्यादा थी। बता दें कि ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी चोटिल होने के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। 

Trending

हालांकि मार्श एडिलेड टेस्ट में अपनी जगह बरकरार रख सकते, लेकिन उन्हें एक बल्लेबाज के तौर पर। लेकिन इससे टीम के तीनों प्रमुख तेज गेंदबाजों पर दबाव बढ़ेगा, क्योंकि ब्रिस्बेन में होने वाला तीसरा टेस्ट इस मुकाबले के चार दिन बाद ही शुरू होगा। 

बता दें कि घरेलू फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पिछले दो सीजन में शानदार प्रदर्शन के चलते वेबस्टर को मौका मिला है। पिछले साल वह शेफील्ड शील्ड इतिहास में गैरी सोबर्स के बाद दूसरे खिलाड़ी बने थे. जिन्होंने एक साल में 900 या उससे ज्यादा रन और 30 विकेट लेने का कारनामा किया हो। इस सीजन वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 56 की औसत से 448 रन बना चुके हैं औऱ 16 विकेट हासिल किए हैं। इंडिया के खिलाफ नवंबर के शुरूआत में हुए मुकाबलो में उन्होंने नाबाद 61 और 46 रन की पारी खेलने के अलावा 6 विकेट भी हासिल किए थे। 

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

Advertisement

Advertisement