1st Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया 104 रन पर ऑलआउट, टीम इंडिया ने तेज गेंदबाजों के दम पर बनाई 46 रन की बढ़त
India vs Australia 1st Test Day 2: भारत के खिलाफ पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम दूसरे दिन पहली पारी में 104 रनों पर ऑलआउट हो गए। यह
India vs Australia 1st Test Day 2: भारत के खिलाफ पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम दूसरे दिन पहली पारी में 104 रनों पर ऑलआउट हो गए। यह पिछले 43 साल में भारत के खिलाफ अपने घर में ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम स्कोर है। इसके साथ ही भारत ने पहली पारी में 46 रन अहम बढ़त हासिल की।
ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे दिन 7 विकेट के नुकसान पर 67 रन से आगे खेलने उतरी थी औऱ अगले रन के अंदर बाकी तीन विकेट गिरे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए, इसके अलावा एलेक्स कैरी के बल्ले से 21 रन आए। टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। स्टार्क ने आखिरी विकेट के लिए जोश हेजलवुड (नाबाद 7) के साथ मिलकर 25 रन की अहम साझेदारी की।
Trending
भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट, हर्षित राणा ने 3 विकेट औऱ मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए।
Australia all out for 104. A lead of 46 for #TeamIndia
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 23, 2024
Full Scorecard @ https://t.co/cUkp9RPmtO#INDvsAUS #jaspritbumrah pic.twitter.com/a26wEln3zd
पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 150 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जिसमें नितीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए, इसके अलावा ऋषभ पंत ने 37 रन औऱ केएल राहुल ने 26 रन बनाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में जोश हेजलवुड ने 4 विकेट, मिचेल स्टार्क,पैट कमिंस औऱ मिचेल मार्श ने 2-2 विकेट अपने खाते में डाले।