न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का हुआ ऐलान, 33 साल के घातक गेंदबाज़ की हुई टीम में वापसी
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 14 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में माइकल नेसर की वापसी हुई है।
NZ vs AUS Test: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है जिसका पहला मुकाबला 29 फरवरी को खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 14 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है। टेस्ट टीम में लंबे समय के बाद घातक गेंदबाज़ माइकल नेसर (Michael Neser) की वापसी हुई है।
33 वर्षीय माइकल नेसर ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले हैं जिसके दौरान उन्होंने 7 विकेट चटकाए। आपको बता दें कि नेसर का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 103 फर्स्ट क्लास मैचों में 357 विकेट चटकाए हैं। इतना ही नहीं, वो बैट से भी योगदान करने की क्षमता रखते हैं और उनके नाम लगभग 30 की औसत से 3610 रन दर्ज हैं। ये भी जान लीजिए कि माइकल नेसर ने साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी टेस्ट खेला था जिसके बाद अब उनकी टेस्ट टीम में वापसी हुई है।
Trending
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में कुछ खास बदलाव नहीं हुए हैं। माइकल नेसर के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की पेस अटैक को जोश हेजलवुड, कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड मजबूती देंगे। इसके अलावा विकेटकीपर के तौर पर सिर्फ एलेक्स कैरी को टीम में चुना गया है। स्पिनर के तौर पर अनुभवी गेंदबाज़ नेथन लियोन टीम में शामिल हैं।
ये सीरीज WTC के हिसाब से दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। ये जान लीजिए कि फिलहाल न्यूजीलैंड की टीम पॉइंट्स टेबल पर 3 मैचों में 2 जीत के साथ टॉप पर मौजूद हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 10 मैचों में 6 जीत औऱ 3 हार के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है। भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर पर है औऱ बांग्लादेश फिलहाल चौथे पायदान पर बनी हुई है।
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, माइकल नेसर, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क
Also Read: Live Score
टेस्ट शेड्यूल:
पहला टेस्ट: 29 फरवरी - 4 मार्च, वेलिंग्टन
दूसरा टेस्ट: 8-12 मार्च, क्राइस्टचर्च