Advertisement

ब्रेकिंग: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का हुआ ऐलान

सिडनी, 7 जनवरी (CRICKETNMORE): आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। बल्लेबाज क्रिस ल्यान और गेंदबाज बिली स्टानलेक को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।  अनुभवी बल्लेबाज एरॉन

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 07, 2017 • 12:50 PM

सिडनी, 7 जनवरी (CRICKETNMORE): आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। बल्लेबाज क्रिस ल्यान और गेंदबाज बिली स्टानलेक को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 07, 2017 • 12:50 PM

अनुभवी बल्लेबाज एरॉन फिंच और जॉर्ज बेले को टीम से बाहर रखा गया है।

Trending

रोहित शर्मा का ऐलान, इस सीरीज में करेंगे वापसी

एक स्पोर्ट्स वेबसाइट ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के अंतरिम मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस के हवाले से लिखा, "यह हमारे लिए महत्वपूर्ण श्रृंखला है क्योंकि इसके बाद हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ चैपल-हैडली श्रृंखला और उसके बाद आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है।"

 

बिली को टीम में शामिल करने पर होंस ने कहा, "बिली ने बिग बैश लीग (बीबीएल) में चोट से उभरते हुए ऐडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था।"

होंस ने क्रिस के बारे में कहा, "क्रिस ब्रिस्बेन हीट के साथ शानदार फॉर्म में हैं। हालांकि यह खेल का अलग प्रारूप है लेकिन हमारा मानना है कि उन्हें मौका देना चाहिए और देखना चाहिए की वह एकदिवसीय में कैसा प्रदर्शन करते हैं।"

फिंच और बेले को बाहर करने पर होंस ने कहा, "जॉर्ज बेले और एरॉन फिंच दोनों ही हमारी एकदिवसीय टीम का अहम हिस्सा हैं, लेकिन यह दोनों टीम में जगह बनाने में असफल रहे।"

आगे स्लाइड में देखें ऑस्टेलिया की टीम में किस युवा खिलाड़ी को मिली जगह जो आने वाले टूर्नामेंट में कर सकता है कमाल

 

ऑस्ट्रेलिया टीम : 

स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, पैट कमिंस, जेम्स फॉल्कनर, जोस हाजलेवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, क्रिस ल्यान, मिशेल मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, बिली स्टानलेक, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, एडम जाम्पा। 

Advertisement

TAGS
Advertisement