ENG vs AUS Test: एशेज सीरीज के आखिरी तीन मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, दो खिलाड़ी हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज 2023 के आखिरी तीन मुकाबलों के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है।
Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (एशेज) खेली जा रही है जिसके शुरुआती दो मुकाबले मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर सीरीज में मेजबान इंग्लैंड पर 2-0 की बढ़त बना ली है। अब इस सीरीज का तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा जिससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में बचे हुए मुकाबलों के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिन गेंदबाज़ नाथन लियोन एशेज सीरीज 2023 से बाहर हो चुके हैं। लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान लियोन के पैर से चोट लगी थी जिसके कारण वह अपनी टीम के लिए गेंदबाज़ी तक नहीं कर सके थे। लियोन की जगह टीम में युवा गेंदबाज़ टोड मर्फी को शामिल किया गया है।
Trending
ICYMI, Nathan Lyon has been ruled out of the #Ashes series.
— ICC (@ICC) July 4, 2023
Australia's squad for the last three Tests https://t.co/dgaWHkUx2J
नाथन लियोन के अलावा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ मैट रेशॉ को भी 16 सदस्य टीम से बाहर कर दिया गया है, लेकिन वह अभी भी इंग्लैंड में ही रहेंगे ताकि किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर उनकी सेवाएं ली जा सके। माइकल नेसर और बैकअप विकेटकीपर जिमी पियर्सन भी ऑस्ट्रेलियाई की टीम का हिस्सा हैं।
एक बार फिर बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एजबेस्टन और लॉर्ड्स टेस्ट में हराकर एशेज सीरीज 2023 में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अगर यहां से अब ऑस्ट्रेलिया सीरीज का तीसरा टेस्ट यानी हेडिंग्ले टेस्ट भी जीत जाता है तो मेहमान टीम एशेज सीरीज भी अपने नाम कर लेगी। ऐसे में इंग्लिश टीम को अब किसी भी हाल में जीत हासिल करनी होगी। इंग्लैंड ने एशेज सीरीज 2023 के तीसरे मुकाबलों के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।
एशेज सीरीज के बचे हुए मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, जिमी पीरसन (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:
बेन स्टोक्स कप्तान, मोईन अली, जेम्स एंडरसन , जोनाथन बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रुक,जैक क्रॉली, बेन डकेट , डैन लॉरेंस, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट , जोश टंग , क्रिस वोक्स, मार्क वुड