T20 WC 2024: ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 5.4 ओवर में जीता मैच, जीत की हैट्रिक के साथ सुपर 8 में पहुंची टीम
Australia Cricket Team Super 8: ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार (12 जून) को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में नामीबिया को 9 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार तीसरी...
Australia Cricket Team Super 8: ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार (12 जून) को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में नामीबिया को 9 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार तीसरी जीत है औऱ इसके साथ ही सुपर 8 राउंड में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।
ऑस्ट्रेलिया ने 5.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 74 रन बनाकर जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया एक टी-20 वर्ल्ड कप मैच में सबसे ज्यादा गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल करने के मामले मे दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 86 गेंद बाकी रहते हुए जीता। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हेड ने 17 गेंदों में नाबाद 34 रन, डेविड वॉर्नर ने 8 गेंदों में 20 रन और मिचेल मार्श ने 9 गेंदों में नाबाद 18 रन बनाए।
Trending
नामीबिया के लिए एकमात्र विकेट डेविड वीजे ने लिया।
Australia's Love For ICC Tournaments Continues..#T20WorldCup #AUSvNAM #Australia #CricketTwitter pic.twitter.com/sH0ta1VjC1
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 12, 2024
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम 17 ओवर में सिर्फ 72 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसें कप्तान गेराहर्ड इराम्स ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। टीम के 9 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।
Winnings with most balls to spare in T20 WCs
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) June 12, 2024
90 SL vs Net Chattogram 2014
86 Aus vs Nam North Sound 2024
82 Aus vs Ban Dubai 2021
81 Ind vs Sco Dubai 2021
77 SL vs Net Sharjah 2021
Also Read: Live Score
ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा अलावा जोश हेजलवुड और मार्कस स्टोइनिस ने 2-2 विकेट, नाथन एलिस और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट लिया।