England vs Australia T20I: ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) ने बुधवार (12 सितंबर) को साउथेम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी अर्धशतक जड़कर कई खास रिकॉर्ड बना दिया। हेड ने 256.52 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 59 रन की पारी खेली। बता दें कि हेड ने पहली 12 गेंदों में 15 रन बनाए और उसके बाद अगली 10 गेंदों में 44 रन जोड़े।
एक ओवर में 30 रन
अपनी पारी के दौरान हेड ने सैम कुरेन द्वारा डाले गए पारी के पांचवें ओवर में 30 रन बनाए। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 इंटरनेशनल में एक ओवर में सबसे ज्यादा बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। इससे पहले रिकी पोंटिंग, एरॉन फिंच/ग्लेन मैक्सवेल, डेन क्रिश्चियन, मिचेल मार्श ने यह कारनामा किया था।