Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रैविस हेड ने तूफानी पचास में 1 ओवर में 30 रन ठोककर रचा इतिहास,आंद्रे रसेल के बाद ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बने

England vs Australia T20I: ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) ने बुधवार (12 सितंबर) को साउथेम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी अर्धशतक जड़कर कई...

Advertisement
ट्रैविस हेड ने तूफानी पचास 1 ओवर में 30 रन ठोककर रचा इतिहास,आंद्रे रसेल के बाद ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाल
ट्रैविस हेड ने तूफानी पचास 1 ओवर में 30 रन ठोककर रचा इतिहास,आंद्रे रसेल के बाद ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाल (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 12, 2024 • 09:21 AM

England vs Australia T20I: ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) ने बुधवार (12 सितंबर) को साउथेम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी अर्धशतक जड़कर कई खास रिकॉर्ड बना दिया। हेड ने 256.52 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 59 रन की पारी खेली। बता दें कि हेड ने पहली 12 गेंदों में 15 रन बनाए और उसके बाद अगली 10 गेंदों में 44 रन जोड़े। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 12, 2024 • 09:21 AM

एक ओवर में 30 रन

Trending

अपनी पारी के दौरान हेड ने सैम कुरेन द्वारा डाले गए पारी के पांचवें ओवर में 30 रन बनाए। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 इंटरनेशनल में एक ओवर में सबसे ज्यादा बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।  इससे पहले रिकी पोंटिंग, एरॉन फिंच/ग्लेन मैक्सवेल, डेन क्रिश्चियन, मिचेल मार्श ने यह कारनामा किया था।

सूर्यकुमार यादव की बराबरी

टी-20 इंटरनेशनल में 250 या उससे ज्यादा की स्ट्राईक रेट से सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने के ममले में हेड संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए। इस स्ट्राईक रेट से दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए उन्होंने सूर्यकुमार यादव, जॉनसन चार्ल्स और मार्टिन गुप्टिल की बराबरी की। तीन अर्धशतक के साथ कॉलिन मुनरो पहले नंबर पर हैं। 

आंद्रे रसेल के बाद किया ये कारनामा

टी-20 क्रिकेट में एक साल में 180 या उससे ज्यादा की स्ट्राईक रेट 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले हेड दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले 2019 में आंद्रे रसेल ने यह कारनामा किया था। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 28 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Advertisement

Advertisement