England vs Australia T20I: ट्रैविस हेड (Travis Head) के तूफानी अर्धशतक औऱ गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार (11 सितंबर) को साउथेम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड को 28 रन से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.3 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हो गई। हेड और मैथ्यू शॉर्ट ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरूआत दी और पावरप्ले में पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़े। हेड ने 23 गेंदों में 59 रन बनाए, जिसमें आठ चौके औऱ चार छक्के जड़े। हेड को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं शॉर्ट ने 26 गेंदों में चार चौके और दो छक्के जड़कर 41 रन बनाए। इसके अलावा मिडल ऑर्डर में जोश इंग्लिस ने 27 गेंदों में 37 रन का योगदान दिया।
इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में लियाम लिविंगस्टोन ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके, इसके अलावा साकिब महमूद, जोफ्रा आर्चर ने 2-2 विकेट, आदिल रशीद औऱ सैम कुरेन ने 1-1 विकेट हासिल किया।
Australia Go 1-0 Up In The Series!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 11, 2024
Live #ENGvAUS Score @ https://t.co/ES7yv4hHmh pic.twitter.com/YHxrBQYFTU