Australia vs England Perth Test Highlights: ट्रैविस हेड (Travis Head) के तूफानी शतक और मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में एशेज सीरीज 2025-26 के पहले टेस्ट मैच में दूसरे दिन ही इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। बता दें 104 साल बाद ऐसा हुआ है जब कोई एशेज टेस्ट मैच 2 दिन में खत्म हुआ है।
इस शानदार जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
जीत के लिए मिले 205 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 28.2 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। 148 साल के टेस्ट इतिहास में यह पहली बार है जब चौथी पारी में 6 से ज़्यादा की रनरेट से पर 200+ रन बने हैं। बल्ले से ऑस्ट्रेलिया के लिए धमाल मचाते हुए हेड ने 83 गेंदों में 123 रन की पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 4 छक्के जड़े। हेड ने इस दौरान 69 गेंदों में अपना शतक पूरा कर दिया। उनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 49 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए।
Highest run rate in a successful 200+ 4th inn run chase:
— Shubh Agarwal (@shubh_chintak) November 22, 2025
Australia - 7.23 vs ENG, 2025
England - 5.98 vs NZ, 2022
England - 5.77 vs SA, 1994
Bazballed Bazball out of the contest to go 1-0 up in two days #Ashes