Cricket Image for ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सपनों पर फेरा पानी, 9 विकेट से जीता पहला टेस्ट (Image Source: Google)
पहले एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने क्रीज में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए इंग्लैंड की टीम को हराकर 9 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया।
पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने धराशायी करते हुए 50.1 ओवर में ऑल आउट करते हुए 147 रन पर रोक दिया। जिसमें आस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने पांच विकेट लिए।
पहली पारी की दूसरी इनिंग्स में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने शानदार तरीके से इंग्लैंड टीम के गेंदबाजों का सामना करते हुए 148 गेंदों में चार छक्के और 14 चौके की मदद से 152 रन की शानदार पारी खेली।