ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सपनों पर फेरा पानी, 9 विकेट से जीता पहला टेस्ट
पहले एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने क्रीज में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए इंग्लैंड की टीम को हराकर 9 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया। पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम
पहले एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने क्रीज में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए इंग्लैंड की टीम को हराकर 9 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया।
पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने धराशायी करते हुए 50.1 ओवर में ऑल आउट करते हुए 147 रन पर रोक दिया। जिसमें आस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने पांच विकेट लिए।
Trending
पहली पारी की दूसरी इनिंग्स में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने शानदार तरीके से इंग्लैंड टीम के गेंदबाजों का सामना करते हुए 148 गेंदों में चार छक्के और 14 चौके की मदद से 152 रन की शानदार पारी खेली।
वहीं, सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने दो छक्के और 11 चौके की मदद से शानदार 94 रन की पारी खेली। मार्नस लाबुस्चगने ने दो छक्के और छह चौके की मदद से 74 रन की शानदार बल्लेबाजी की। और अन्य बल्लेबाजों की मदद से टीम ने 104.3 ओवर में दस विकेट खोकर 425 रन बनाए।
दूसरी पारी की पहली इनिंग्स में इंग्लैंड की टीम ने 103 ओवर में दस विकेट खोकर 297 रन बनाएं। जिसमें डेविड मालन और जो रूट की बल्लेबाजी ने टीम में रन जोड़े, लेकिन वह ज्यादा देर टिक नहीं पाए और मालन (82) और जो रूट (89) रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद क्रम से सभी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए जिससे विरोधी टीम को जीत के लिए सिर्फ 20 रन का ही लक्ष्य दे पाए।
बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक विकेट खोकर 20 रन बनाए और सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाते हुए इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल कर ली।
संक्षिप्त स्कोर:
इंग्लैंड:
147 और 297 (जो रूट 89, डेविड मालन 82; पैट कमिंस 2/51, मिशेल स्टार्क 1/77; नाथन लियोन 4/91, कैमरो ग्रीन 2/23)
ऑस्ट्रेलिया:
425 और 20 रन बनाए। 5.1 ओवर में 1 (मार्क स हैरिस नाबाद 9) नौ विकेट से मैच जीते।