India vs Australia (© IANS)
11 मार्च,मोहाली (CRICKETNMORE): पीटर हैंड्सकॉम्ब (117) और उस्मान ख्वाजा (91) और एश्टन टर्नर (नाबाद 84) की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने चौथे वनडे मैच में भारत को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में अब 2-2 से बराबरी हासिल कर ली है।
भारत ने यहां आईएस बिंद्रा स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 358 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 47.5 ओवर में छह विकेट खोकर 359 रन बनाकर मैच जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया कई इस जीत के साथ वनडे क्रिकेट में 3 बड़े रिकॉर्ड बने।
1. भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की या किसी भी टीम की रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत है।