कैमरून ग्रीन (Cameron Green) और मैथ्यू वेड (Matthew Wade) की शानदार पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार (20 सितंबर) को मोहाली में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारत को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत द्वारा बनाए गए 208 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने चार गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को 39 रन के कुल स्कोर पर कप्तान एरॉन फिंच के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद पहले बार ओपनिंग करने उतरे कैमरून ग्रीन ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए ताबड़तोड़ 70 रन जोड़े। प्लेयर ऑफ द मैच रहे ग्रीन ने 30 गेंदों में आठ चौकों औऱ चार छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली, वहीं स्मिथ ने 24 गेंदों में 35 रन बनाए।