नाथन लियोन (Nathan Lyon) की शानदार गेंदबाजी औऱ कैमरून ग्रीन (Cameron Green) के शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने वेलिंग्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 172 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच पिछले नौ मैच में आठ ऑस्ट्रेलिया जीती है औऱ एक ड्रॉ रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कीवी टीम ने आखिरी बार टेस्ट मैच 2011 में जीता था। ग्रीन को पहली पारी में बनाए गए नाबाद 174 रन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
न्यूजीलैंड टीम चौथे दिन 3 विकेट के नुकसान पर 111 रन से आगे खेलने उतरी थी, लेकिन 70 रन के अंदर आखिरी 7 विकेट गिर गए औऱ न्यूजीलैंड दूसरी पारी में 196 रनों पर सिमट गई। रचिन रविंद्ग ने 59 रन, डेरिल मिचेल ने 38 रन औऱ स्कॉट कुगेलाइन ने 26 रन की पारी खेली। छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में नाथन लियोन ने 6 विकेट चटकाए। इसके अलावा जोश हेजलवुड ने 2 विकेट, ट्रैविस हेड औऱ कैमरून ग्रीन ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।