NZ vs AUS: टिम रॉबिन्सन का शतक गया बेकार, मिचेल मार्श की तूफानी पारी से ऑस्ट्रेलिया ने पहले T20I में (Image Source: Twitter)
New Zealand vs Australia 1st T20I Highlights: कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने बुधवार (1 अक्टूबर) को माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल में खेले गए पहले टी-20 इंटनरेशनल मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत धमाकेदार रही। मार्श ने साथी ओपनर ट्रैविस हेड के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 67 रन की साझेदारी की। हेड ने 18 गेंदों में 31 रन बनाए।