अबूधाबी/नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलिया ने सांस रोक देने वाले बेहद रोमांचक मैच में पाकिस्तान को एक रन से हराकर श्रृंखला 3-0 से जीत ली। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 232 रनों का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में दो रनों की जरूरत थी और उसके दो विकेट शेष थे।
सांसे रोक देने वाले इस रोमांचक स्थिति में ऑस्ट्रेलियाई ग्लेन मैक्सवेल ने 50वें ओवर में सोहेल तनवीर (10) और मोहम्मद इरफान (0) को आउट कर टीम को जीत दिला दी। पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक रन अशद शफीक (50) ने बनाए। इस मैच में कप्तानी कर रहे अफरीदी केवल छह रन बना सके।
पाकिस्तान की शुरुआत हालांकि अच्छी रही और अहमद शहजाद (26) और सरफराज अहमद (32) ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। मध्य क्रम में शफीक और शोएब मकसूद (34) ने भी पाकिस्तानी उम्मीदों को जिंदा रखा लेकिन किसी बड़ी साझेदारी के आभाव में टीम लगातार अंतराल पर विकेट खोती रही। यही टीम की हार का मुख्य कारण बना।