Advertisement

बेहद रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1 रन से हराया, श्रृंखला 3-0 से जीती

ऑस्ट्रेलिया ने सांस रोक देने वाले बेहद रोमांचक मैच में पाकिस्तान को एक रन से हराकर

Advertisement
Australia Vs Pakistan
Australia Vs Pakistan ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 05:45 PM

अबूधाबी/नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलिया ने सांस रोक देने वाले बेहद रोमांचक मैच में पाकिस्तान को एक रन से हराकर श्रृंखला 3-0 से जीत ली। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 232 रनों का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में दो रनों की जरूरत थी और उसके दो विकेट शेष थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 05:45 PM

सांसे रोक देने वाले इस रोमांचक स्थिति में ऑस्ट्रेलियाई ग्लेन मैक्सवेल ने 50वें ओवर में सोहेल तनवीर (10) और मोहम्मद इरफान (0) को आउट कर टीम को जीत दिला दी। पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक रन अशद शफीक (50) ने बनाए। इस मैच में कप्तानी कर रहे अफरीदी केवल छह रन बना सके।

Trending

पाकिस्तान की शुरुआत हालांकि अच्छी रही और अहमद शहजाद (26) और सरफराज अहमद (32) ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। मध्य क्रम में शफीक और शोएब मकसूद (34) ने भी पाकिस्तानी उम्मीदों को जिंदा रखा लेकिन किसी बड़ी साझेदारी के आभाव में टीम लगातार अंतराल पर विकेट खोती रही। यही टीम की हार का मुख्य कारण बना।

ऑस्ट्रेलिया  की ओर से केन रिचर्डसन, जेम्स फॉल्कनर, ग्लेन मैक्सवेल और जेवियर डोहर्थी ने दो-दो विकेट चटकाए। मिशेल स्टार्क को एक सफलता मिली। इससे पहले पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए कंगारू बल्लेबाजों को 49.1 ओवर में केवल 231 पर आउट कर दिया। आस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर ने 56 और स्टीवन स्मिथ ने 77 रन बनाए। शानदार गेंदबाजी करने वाले मैक्सवेल ने भी 20 रनों का योगदान दिया। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। पाकिस्तान की ओर से सोहेल ने तीन और अफरीदी ने दो सफलताएं हासिल की।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement