Advertisement
Advertisement
Advertisement

मिचेल स्टार्क- पैट कमिंस ने मचाया धमाल, ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में पाकिसतान को 2 विकेट से हराया

Australia vs Pakistan 1st ODI: मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की शानदार गेंदबाजी और पैट कमिंस (Pat Cummins) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार (4 नवंबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले वनडे...

Advertisement
मिचेल स्टार्क- पैट कमिंस ने मचाया धमाल, ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में पाकिसतान को 2 विकेट से हराया
मिचेल स्टार्क- पैट कमिंस ने मचाया धमाल, ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में पाकिसतान को 2 विकेट से हराया (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 04, 2024 • 05:02 PM

Australia vs Pakistan 1st ODI: मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की शानदार गेंदबाजी और पैट कमिंस (Pat Cummins) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार (4 नवंबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले वनडे मैच मे पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 04, 2024 • 05:02 PM

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान ने 46.4 ओवर में 203 रन बनाए। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 71 गेंदों में 44 रन, नसीम शाह ने 39 गेंदों में 40 रन, बाबर आजम ने 44 गेंदों में 37 रन की पारी खेली। 

Trending

ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क ने  33 रन देकर 3 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा एडम जाम्पा और कप्तान पैट कमिंस ने 2-2 विकेट, सीन एबॉट और मार्नस लाबुशेन ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही और 28 रन के कुल स्कोर पर ओपनिंग बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क और मैथ्यू शॉर्ट आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद जोश इंग्लिस और स्टीव स्मिथ ने मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की। 

इंग्लिस ने 42 गेंदों में 49 रन  (चार चौके औऱ तीन छक्के) और स्मिथ ने 46 गेंदों में 44 रन (छह चौके) की पारी खेली। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा, लेकिन कमिंस ने 31 गेंदों में नाबाद 32 रन (चार चौके) की पारी खेली।  

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी में हारिस रऊफ ने 3 विकेट, शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट, नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

Advertisement

Advertisement