Australia vs Pakistan 1st ODI: मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की शानदार गेंदबाजी और पैट कमिंस (Pat Cummins) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार (4 नवंबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले वनडे मैच मे पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान ने 46.4 ओवर में 203 रन बनाए। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 71 गेंदों में 44 रन, नसीम शाह ने 39 गेंदों में 40 रन, बाबर आजम ने 44 गेंदों में 37 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क ने 33 रन देकर 3 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा एडम जाम्पा और कप्तान पैट कमिंस ने 2-2 विकेट, सीन एबॉट और मार्नस लाबुशेन ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।