David Warner: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट के हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली। आमेर जमाल को उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन (100 रन और 6 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच, वहीं पैट कमिंस को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 130 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे मेजबान टीम ने डेविड वॉर्नर औऱ मार्नस लाबुशेन के अर्धशतक के दम पर 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। अपनी आखिरी टेस्ट पारी में वॉर्नर ने 75 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 57 रन बनाए। वहीं लाबुशेन ने 73 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें नौ चौके जड़े। पाकिस्तान के लिए दोनों विकेट साजिद खान ने चटकाए।
पाकिस्तान टीम चौथे दिन दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 67 रन से आगे खेलने उतरी थी। मेहमान टीम ने कुल स्कोर में 48 रन जोड़े और 115 रन पर ऑलआउट हो गई। सईम अयूब ने 33 रन, मोहम्मद रिजवान ने 28 रन, बाबर आजम ने 23 रन और आमेर जमाल ने 18 रन बनाए। इसके अलावा कोई और खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका।
Australia Win The Series 3-0!#CricketTwitter #AUSvPAK #Australia #Pakistan #DavidWarner pic.twitter.com/koPmnmWqwP
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 6, 2024