WI vs AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने बीते रविवार, 6 जुलाई को नेशनल स्टेडियम, ग्रेनाडा में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के चौथे दिन वेस्टइंडीज को उनकी दूसरी पारी में 143 रनों पर ऑल आउट करते हुए 133 रनों से हराकर धूल चटाई। गौरतलब है कि इस मुकाबले के हीरो विकेटकीपर बैटर एलेक्स कैरी (Alex Carey) रहे जिन्होंने मेहमान टीम के लिए पहली इनिंग में 63 रन और दूसरी इनिंग में 30 रनों की पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने कैरेबियाई टीम के 4 बल्लेबाज़ों के कैच भी पकड़े।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को ग्रेनाडा टेस्ट जीतने के लिए 277 रनों का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए वेस्टइंडीज का कोई भी खिलाड़ी अर्धशतकीय पारी तक नहीं खेल सका। मेजबान टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कैप्टन रॉस्टन चेज ने बनाए और 41 बॉल पर 34 रनों की पारी खेली। उनके अलावा शमर जोसेफ ने 23 बॉल पर 24 रन, शाई होप ने 25 बॉल पर 17 रन, ब्रैंडन किंग ने 19 बॉल पर 14 रन, अल्जारी जोसेफ ने 4 बॉल पर 13 रन और एंडरसन फिलिप ने 22 बॉल पर नाबाद 11 रनों का योगदान किया।
277 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम के 4 बैटर ऐसे भी थे जो दहाई तक के आंकड़ें तक का स्कोर नहीं जुटा सके। यही वज़ह है जिस कारण वेस्टइंडीज की टीम अपनी दूसरी इनिंग में सिर्फ 143 रनों पर सिमट गई और ग्रेनाडा टेस्ट 133 रनों से हार गई। बात करें अगर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की तो मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन टीम के सबसे कामियाब गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 3-3 विकेट हासिल किए। उनके अलावा जोश हेजलवुड ने 2, और पैट कमिंस और ब्यू वेबस्टर ने एक-एक विकेट झटका।
All over in St George’s
— Windies Cricket (@windiescricket) July 6, 2025
Next stop, Kingston for the 3rd Test. #WIvAUS | #FullAhEnergy pic.twitter.com/SApfTfeFvQ