Cricket Australia (Google Search)
सिडनी, 15 मार्च | क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड के अंतिम चरण के मुकाबलों को रद्द कर दिया। यह फैसला कोरोनावायरस के बढ़ते खतरों के कारण लिया गया है। सीए ने कहा है कि वह हालात पर नजर रखे हुए और इसी के आधार पर यह फैसला लिया जाएगा कि अगले 12 दिनों में फाइनल कराया जा सकता है या नहीं।
शेफील्ड शील्ड का फाइनल 27 मार्च को खेला जाना है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोरोनावायरस के कारण ही न्यूजीलैंड के साथ जारी अपनी वनडे सीरीज को रद्द कर दिया।