Advertisement

VIDEO: अंपायर से लड़ने लगे पैट कमिंस, बम्प बॉल के लिए मांगने लगे DRS

मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस अपना आपा खोते हुए दिखे। उन्हें अंपायर से एक बम्प बॉल पर डीआरएस की मांग करते हुए देखा गया।

Advertisement
VIDEO: अंपायर से लड़ने लगे पैट कमिंस, बम्प बॉल के लिए मांगने लगे DRS
VIDEO: अंपायर से लड़ने लगे पैट कमिंस, बम्प बॉल के लिए मांगने लगे DRS (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 29, 2024 • 07:11 AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एमसीजी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दो दिनों में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिला लेकिन टीम इंडिया ने तीसरे दिन नीतीश कुमार रेड्डी के शतक की बदौलत मैच में शानदार वापसी की। रेड्डी ने चौथे दिन आउट होने से पहले 114 रनों की पारी खेली। हालांकि, चौथे दिन उनके आउट होने से पहले एक मज़ेदार घटना देखने को मिली।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 29, 2024 • 07:11 AM

जब रेड्डी और सिराज की जोड़ी ने चौथे दिन 358/9 से आगे बल्लेबाजी शुरू की तो 119वें ओवर के दौरान, एक ऐसी घटना घटित हुई जिससे पता चल गया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम और उनके कप्तान पैट कमिंस इस जोड़ी और टीम इंडिया के कमबैक से कितना फ्रस्ट्रेट थे। सिराज को आउट करने के लिए  कमिंस अंपायरों के साथ तीखी नोकझोंक भी करते हुए दिखे।

Trending

दरअसल, हुआ ये कि इस ओवर की आखिरी गेंद पर, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने ऑफ स्टंप लाइन पर एक ओवर पिच गेंद फेंकी। सिराज ने गेंद को ऑफ साइड की तरफ खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बाहरी किनारे से टकरा गई और स्लिप फील्डर ने कैच पकड़ लिया। ऑस्ट्रेलियाई फील्डर्स ने आत्मविश्वास से भरी हुई अपील की और उन्होंने भारत के आखिरी विकेट का जश्न मनाना शुरू कर दिया।

हालांकि, अंपायर्स ने फैसला देने से पहले इसे तीसरे अंपायर को रेफर कर दिया। इसके बाद रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद बल्ले से टकराने के बाद जमीन पर लगी थी और थर्ड अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया। ये फैसला ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को पसंद नहीं आया और उन्हें अंपायर से बात करते हुए देखा गया। पैट कमिंस इतने उतावले थे कि वो तीसरे अंपायर के फैसले को भी रिव्यू करने की मांग करने लगे। इस बात पर लंबी चर्चा हुई कि इसकी अनुमति दी जा सकती है या नहीं। हालांकि, अंपायरों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को बताया कि दोबारा रिव्यू करने पर भी यही सब दिखेगा और वही फैसला बरकरार होगा जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माने और दोबारा बॉलिंग करने गए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस टेस्ट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 474 रनों के जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 369 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए नीतीश रेड्डी ने शानदार शतक लगाया लेकिन उनके शतक के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम 105 रनों की बढ़त लेने में सफल रही। अब इस टेस्ट मैच की दशा और दिशा दोनों टीमों की दूसरी पारी तय करेगी।

Advertisement

Advertisement