भारतीय टीम के हाथों मिली दिल्ली टेस्ट में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज हार की कगार पर खड़ी है। चार मैचों की टेस्ट सीरीज में दो टेस्ट मैच खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया 2-0 से पीछे है और अब उन्हें इस सीरीज को ड्रॉ कराने के लिए आखिरी दो टेस्ट मैच हर हालत में जीतने होंगे। इस सीरीज के तीसरे टेस्ट में अभी एक सप्ताह से भी ज्यादा का समय बाकी है लेकिन इस तीसरे मैच से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस अपनी टीम को मझधार में छोड़कर स्वदेश लौट चुके हैं।
पैट कमिंस के ऑस्ट्रेलिया लौटने की खबर ने क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया है क्योंकि कुछ फैंस का मानना है कि वो लगातार हार से निराश होकर स्वदेश लौटे हैं जबकि कमिंस ने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए वतन वापसी की है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कमिंस तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारत लौट आएंगे और इंदौर में वही कप्तानी करते हुए भी दिखेंगे। वहीं, अगर ऐसा ना हुआ तो फैंस को स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए दिख सकते हैं।
कमिंस के वापस लौटने की उम्मीद इसलिए भी प्रबल है क्योंकि टेस्ट सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जानी है। ऑस्ट्रेलिया के वनडे कप्तान भी पैट कमिंस ही हैं। ऐसे में वो शायद तीसरे टेस्ट से पहले वापस आ जाएंगे और पूरी सीरीज में खेलते दिखेंगे।