एडिलेड, 2 दिसम्बर | आस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने कहा है कि डेविड वार्नर की रिकॉर्ड तिहरा शतकीय पारी उनके देश की ओर से किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेली गई अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी है। वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ यहां दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 418 गेंदों पर रिकॉर्ड नाबाद 335 रन की पारी खेली थी। वार्नर की यह पारी किसी भी आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दूसरी सर्वोच्च पारी है।
आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में पारी और 48 रनों से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली।
पेन ने मैच के बाद कहा, "डेविड और मार्नस अविश्वसनीय रहे हैं। उन्हें जब भी मौका मिलता है, वे रन बनाते हैं। डेविड वार्नर की ओर किए गए बेहद काम का हम सब गवाह हैं। यह देश की ओर से किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेली गई अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी है। उनकी यह ऐतिहासिक पारी आस्ट्रेलिया के लिए बेहद खास समय था।"