3rd ODI: 1 खिलाड़ी के बराबर रन नहीं बना सके इंग्लैंड के पूरे 11 खिलाड़ी,ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली इतिहास की सबसे बड़ी हार
ट्रेविस हेड (Travis Head) और डेविड वॉर्नर (David Warner) के धमाकेदार शतक और एडम जाम्पा (Adam Zampa) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार (22 नवंबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे और आखिरी...
ट्रेविस हेड (Travis Head) और डेविड वॉर्नर (David Warner) के धमाकेदार शतक और एडम जाम्पा (Adam Zampa) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार (22 नवंबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 221 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। रनों के हिसाब से इंग्लैंड की वनडे क्रिकेट इतिहास की ये सबसे बड़ी हार है। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप कर दी है। 364 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 31.4 ओवरों में 142 रनों पर ऑलआउट हो गई।
Trending
प्लेयर ऑफ द मैच रहे ट्रेविस हेड ने 130 गेंदों में 16 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 152 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के पूरे 11 खिलाड़ी मिलकर हेड से कम रन बना पाए। हेड के अलावा डेविड वॉर्नर ने 102 गेंदों में 106 रन बनाए। उन्हें प्लेय ऑफ सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया।
बारिश के कारण ओवरों की संख्या घटाकर 48 ओवर प्रति पारी कर दी गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 355 रन का विशाल स्कोर बनाया। हेड औऱ वॉर्नर ने मिलकर पहले विकेट के लिए 38.1 ओवर में 269 रनों की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया की पारी के समापन के बाद डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार इंग्लैंड को 48 ओवर में 364 रनों का लक्ष्य मिला।
इंग्लैंड के लिए ओली स्टोन ने चार विकेट, वहीं लियाम डॉसन ने एक विकेट हासिल किया।
First ODI - Australia Won By 6 Wickets
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 22, 2022
Second ODI - Australia Won By 72 Runs
Third ODI - Australia Won By 221 Runs
Australia Sweep The Series #CricketTwitter #AUSvENG #Australia #England pic.twitter.com/dqKBV9urPX
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को 15 रन के कुल स्कोर पर डेविड मलान के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाज जेसन रॉय और जेम्स विंस के बीच दूसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी हुई। रॉय ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए, वहीं विंस ने 22 रन की पारी खेली। इन दोनों की साझेदारी टूटने के बाद पारी लड़खड़ा गई और अगले 85 रनों के अंदक बाकी 8 विकेट गिर गए।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस और सीन एबॉट ने 2-2, जोश हेजलवुड और मिचेल मार्श ने 1-1 विकेट हासिल किया।