Australia Cricket Team (Twitter)
6 जनवरी,नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को न्यूजीलैंड को 279 रनों से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।
ऑस्ट्रेलिया ने चौथी पारी में न्यूजीलैंड के सामने 416 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। किवी टीम की बल्लेबाजी पहली पारी की तरह दूसरी पारी में फेल हुई और सिर्फ 136 रनों पर ढेर हो कर उसे यह तीसरा मैच भी गंवाना पड़ा।
इस सीरीज जीत की साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में भारतीय क्रिकेट टीम के काफी करीब पहुंच गई है। 10 टेस्ट मैचों में 7 जीत,2 हार औऱ 1 ड्रॉ के चलते अब चैंपियनशिप टेबल में ऑस्ट्रेलिया के 296 पॉइंट्स हो गए हैं।