बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया चल सकती है ये चाल,कोच जस्टिन लैंगर ने दिए संकेत
नॉटिंघम, 20 जून (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने बुधवार को कहा कि वह आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के आने वाले मैचों में जरूरत पड़ने पर दो स्पिनर भी उतार सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया को गुरुवार...
नॉटिंघम, 20 जून (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने बुधवार को कहा कि वह आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के आने वाले मैचों में जरूरत पड़ने पर दो स्पिनर भी उतार सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया को गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर बांग्लादेश का सामना करना है।
ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर कदम रखा है। स्पिनर में एडम जाम्पा उसके मुख्य हथियार हैं, लेकिन बीते कुछ मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जाम्पा को बाहर रखा और ग्लैन मैक्सवेल तथा कप्तान एरॉन फिंच ने स्पिन गेंदबाजी की थी। जाम्पा के अलावा मौजूदा विजेता के पास नाथन लॉयन भी हैं।
Trending
लैंगर ने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, "यह (चार तेज गेंदबाजों का आक्रमण) बदल भी सकता है, उदाहरण के तौर पर ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर। अगर विकेट सूखी रहे तो हम दो स्पिनरों के साथ भी जा सकते हैं। इस तरह के विकल्प होना अच्छी बात है।"
ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क और पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर हैं। ताहिर शीर्ष-10 में इकलौते स्पिनर हैं।
लैंगर ने कहा, "अभी तक इस टूर्नामेंट में तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा है। यह अभी तक का ट्रेंड है और इसने काम भी अच्छा किया है, लेकिन अगर बीते कुछ वर्ष देखे जाएं तो स्पिनरों ने काफी सफलता हासिल की है।"