Advertisement

आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच डारेन लेहमन भारत में अपनी क्रिकेट अकादमी खोलेगें

मुंबई, 14 अगस्त | आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच डारेन लेहमन भारत में अपनी क्रिकेट अकादमी की एक शाखा खोलने जा रहे हैं। इससे युवा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ेगा। लेहमन वर्तमान में आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच हैं। उनकी देखरेख

Advertisement
Australia cricket coach Lehmann's academy to open
Australia cricket coach Lehmann's academy to open ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 14, 2015 • 02:20 PM

मुंबई, 14 अगस्त | आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच डारेन लेहमन भारत में अपनी क्रिकेट अकादमी की एक शाखा खोलने जा रहे हैं। इससे युवा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ेगा। लेहमन वर्तमान में आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच हैं। उनकी देखरेख में टीम पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में 1-3 से हारी हुई है और पांचवा टेस्ट 20 अगस्त से ओवल में खेला जाएगा। 

भारत में प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना का प्रस्ताव साउथ आस्ट्रेलिया राज्य सरकार ने व्यापार मिशन के दौरान रखा गया था। इस राज्य का एक प्रतिनिधिमंडल आने वाले दिनों में दिल्ली, जयपुर और मुंबई का दौरा करेगा। 

आस्ट्रेलियाई अकादमी के एक बोर्ड के सदस्य सीन होल्डन ने कहा, "हमारा लक्ष्य दो जोशीले क्रिकेट देशों के बीच एक विनिमय कार्यक्रम स्थापित करना है। जिसका ध्यान सामाजिक, शैक्षिक, सांस्कृतिक, खेल-कूद और व्यावसायिक परिणाम देने पर होगा।" 

होल्डन ने आश्वासन दिया कि यह अकादमी भारतीय क्रिकेट के सुधार की दिशा में योगदान देगी। उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अपने प्रतिस्पर्धी के दृढ़ संकल्प और नेतृत्व कौशल का सम्मान करते हैं। 

उन्होंने कहा, "सबसे पहले हमारा लक्ष्य भारतीय कोचों, प्रशासकों और 16 से 19 की उम्र के बीच के आयु वर्गो के उभरते हुए खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने पर केंद्रित होगा।" इस कार्यक्रम के तहत दक्षिण आस्ट्रेलियाई कोच और खिलाड़ी भारत की यात्रा करेंगे और विशेषज्ञ सलाह प्रदान करेंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 14, 2015 • 02:20 PM

(आईएएनएस)

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement