Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान और मशहूर कमेंटेटर रिची बेनो का निधन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान और मशहूर कमेंटेटर रिची बेनो का सिडनी में निधन हो गया है। वे 84 साल के थे। रिची लंबे

Advertisement
Richie Benaud
Richie Benaud ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 10, 2015 • 09:09 AM

सिडनी/नई दिल्ली, 10 अप्रैल (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान और मशहूर कमेंटेटर रिची बेनो का सिडनी में निधन हो गया है। वे 84 साल के थे। रिची लंबे समय से त्वचा कैंसर से जूझ रहे थे। रिची की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को तीन बार एशेज सीरीज में जीत मिली थी। 6 अक्टूबर 1930 को पैदा हुए रिची ने अपना क्रिकेट करियर 1952 से शुरू किया था। 63 टेस्ट खेलने के बाद 1964 में संन्यास ले लिया था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 10, 2015 • 09:09 AM

उन्होंने अपनी दूसरी पारी बतौर कमेंटेटर शुरू की, जहां उन्हें खूब कामयाबी मिली। ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में खेलने जाने वाले मैचों में उनकी आवाज अलग ही पहचानी जाती थी। दुनियाभर में क्रिकेट प्रेमी उन्हें 'वॉइस ऑफ क्रिकेट' के नाम से भी जानते थे।

Trending

2013 में हुए एक सड़क हादसे में उन्हें गहरी चोट लगी थी। रिची की मौत पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंती टोनी एबॉट ने ट्वीट किया, यह क्रिकेट के लिए एक दुखद दिन है। सचिन तेंडुलकर, अनिल कुंबले समेत तमाम भारतीय क्रिकेटरों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement