ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 24 साल के बाद पाकिस्तान का दौरा करने जा रही है। इस दौरे को कई मायनों में अहम माना जा रहा है लेकिन पाकिस्तानी फैंस के लिए एक बुरी खबर ये है कि व्हाइट-बॉल सीरीज में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नहीं दिखेंगे।
ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज और एकमात्र टी-20 मैच के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है।इन खिलाड़ियों की लिस्ट में सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर, ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेज़लवुड का नाम शामिल है।
मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने 29 मार्च से रावलपिंडी में शुरू होने वाले पांच वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा की। इन स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में कई युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका होगा।