Australia vs New Zealand (Twitter)
मेलबर्न, 9 मार्च | ऐसे में जबकि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने विपक्षी खिलाड़ियों और फैन्स के साथ-साथ एक दूसरे से भी हाथ मिलाना बंद कर दिया है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साफ कर दिया है कि वह हाथ मिलाना जारी रखेगी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साफ कर दिया है कि उसके पास पयाप्त हैंड सेनेटाइजर्स हैं और इसी कारण वह हाथ मिलाने से नहीं घबराती।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर के हवाले से लिखा है, "हम हाथ मिलाना जारी रखेंगे। हमारे किट में पर्याप्त मात्रा में हैंड सेनेटाइजर्स हैं।"
ऑस्ट्रेलिया को चैपल-हेडली ट्रॉफी के तहत शुक्रवार से न्यूजीलैंड के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।