Australia have been bowled out for 200, India need 70 runs to win (Indian Cricket Team)
भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज में बराबरी करने के लिए 70 रनों की दरकार है जबकि उसके पास पांच सत्र के खेल का अवसर है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 200 रनों पर समेटते हुए अपने लिए 70 रनों के लक्ष्य का निर्धारण किया।
रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर जोस हेजलवुड (10) का आफ स्टम्पस उड़ते ही ऑस्ट्रेलियाई पारी भी समाप्त हुए और लंच की भी घोषणा हुई। वैसे भी अश्विन विस्तारित सत्र का अंतिम ओवर फेंक रहे थे।